पर्यावरण संरक्षण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
ग्वालियर । सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट संस्था द्वारा अभयदान ट्रस्ट नई दिल्ली सहयोग से पर्यावरण संरक्षण विषय पर शासकीय पद्मा राजे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंपू में बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे 90 छात्राओ मे भाग लिया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट संस्था के अध्यक्ष उमेश वशिष्ठ, महिला एवं बाल विकास विभाग की संरक्षण अधिकारी ज्योति गर्ग, सपोर्ट पर्सन अरविंद कुशवाह उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट के अध्यक्ष उमेश वशिष्ठ द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे मे सभी को जानकारी दी व बताया कि पर्यावरण संरक्षण का अर्थ है हमारे आसपास के प्राकृतिक संसाधनों और पर्यावरण को हानि से बचाना, जैसे कि जल, वायु, मिट्टी, वनस्पति और जीव-जंतु. इसका लक्ष्य है, प्रदूषण को कम करना, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करना, और एक स्वस्थ और स्थायी भविष्य बनाना। उन्होंने बताया कि हमें पर्यावरण को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी है, ताकि हम आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर दुनिया दे सकें। इसके लिए जरूरी है की हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए। इसके उपरांत विद्यालय में पोधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विध्यालय के प्राचार्य रविंद्र कुमार शर्मा, माध्यमिक शिक्षक राकेश दुबे, उमाशंकर शर्मा, शैलजा गुप्ता, कप्तान सिंह सिसोदिया उपस्थित थे।