बाल विवाह एवं सुरक्षित स्पर्श व असुरक्षित स्पर्श विषय पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम
ग्वालियर । सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट संस्था द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से बाल विवाह, सुरक्षित स्पर्श व असुरक्षित स्पर्श एवं पर्यावरण विषय पर शासकीय पद्मा राजे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कम्पू में बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 90 छात्राओ मे भाग लिया। कार्यक्रम में सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट संस्था के अध्यक्ष उमेश वशिष्ठ, महिला एवं बाल विकास विभाग की संरक्षण अधिकारी ज्योति गर्ग, सपोर्ट पर्सन अरविंद कुशवाह उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट के अध्यक्ष उमेश वशिष्ठ द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया एवं बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के बारे मे सभी को जानकारी दी व संस्था द्वारा किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। इसके उपरांत महिला एवं बाल विकास विभाग की संरक्षण अधिकारी ज्योति गर्ग द्वारा सुरक्षित स्पर्श व सुरक्षित स्पर्श के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी व बताया कि बच्चों को किसी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है यदि कोई उन्हे परेशान करता है या छेड़छाड़ करने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना अपने टीचर, परिवार के सदस्यों या दोस्तों को दे साथ ही पुलिस के नंबर 100 व चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर शिकायत करे। इसके उपरांत संस्था के ब्लॉक कोऑर्डनैटर अरविंद कुशवाह ने सभी को बाल विवाह मुक्त समाज बनाने का अपील करते हुए सभी को शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर विध्यालय के प्राचार्य रविंद्र कुमार शर्मा, माध्यमिक शिक्षक राकेश दुबे, उमाशंकर शर्मा, शैलजा गुप्ता, कप्तान सिंह सिसोदिया उपस्थित थे।