ग्वालियर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत शहर में नगर निगम द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों, विभिन्न संस्थानों एवं कॉलोनियों में जाकर छात्र-छात्राओं एंव आमजन को गीला सूखा कचरे अलग देने के लिए जागरूक करने के साथ ही स्वच्छता का फीडबैक भी लिया जा रहा है।
आइईसी के नोडल अधिकारी मुकेश बंसल ने बताया कि शहर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नगर निगम द्वारा अम्बेडकर कॉलेज, उद्यान एवं विभिन्न वार्डों में जाकर नागरिकों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 हेतु फीडबैक देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही नागरिकों को घरों में चार प्रकार के कूड़ेदान रखने तथा गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग करने की सलाह दी जा रही है, जिससे शहर की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके। इसके साथ ही डिवाईन वेस्ट मैनेजमेंट एंड सर्विसेस द्वारा केआरजी कॉलेज में कैम्प लगाकर सभी छात्राओं एवं कॉलेज स्टाफ से फीडबैक भरवाया गया तथा स्वच्छता बनाए रखने की समझाइश दी गई। साथ मे होम कंपोस्टिंग एवं 4 बीन सेग्रिगेशन की जागरूकता के लिए पेम्पलेट भी बांटे गए।