जीडीए में ई-ऑफिस प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
ग्वालियर। ग्वालियर विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा ई-ऑफिस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। प्रशिक्षण में एस्टेट सेक्शन, अकाउंट सेक्शन, प्लानिंग सेक्शन, टेक्निकल सेक्शन और विधि सेक्शन सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया। यह प्रशिक्षण सीईओ नरोत्तम भार्गव की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण का संचालन केएसएफ इंफोटेक प्रा. लि. द्वारा किया गया, जो जीडीए के साथ ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने के लिए अधिकृत एजेंसी है। केएसएफ इंफोटेक के अधिकारियों काशिकर और राजकुमार ने सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर जीडीए के सीईओ नरोत्तम भार्गव ने निर्देश दिया कि 1 अप्रैल 2025 से सभी शासकीय कार्य ई-ऑफिस प्रणाली के अंतर्गत किए जाएंगे। राजकुमार को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया है। सीईओ ने कार्यालय अधीक्षक को ई ऑफिस संचालन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने के आदेश दिए। डिजिटल बदलाव को सुगम बनाने के लिए सीईओ ने आईटी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आवश्यक कर्मचारियों के लिए कंप्यूटर सिस्टम उपलब्ध कराए जाएं। आईटी विभाग ने कंप्यूटर सिस्टम और अन्य आवश्यक उपकरणों की खरीद हेतु निविदा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। यह पहल जीडीए के कार्यों को डिजिटल, पारदर्शी और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।