रोड साइड कहीं भी कचरा न दिखे यह अधिकारी सुनिश्चित करेः निगमायुक्त
ग्वालियर। सभी वरिष्ठ अधिकारी निरंतर क्षेत्र में घूमकर स्वच्छता की माॅनीटरिंग करें तथा रोड साइड कहीं भी कचरा न दिखे यह स्वास्थ्य अमले के साथ ही अन्य संबंधित अधिकारी भी सुनिश्चित करें। यह बात बुधवार को निगम आयुक्त संघ प्रिय ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुये कहीं।
बुधवार को निगम आयुक्त संघ प्रिय ने सबसे पहले छप्परवाला पुल स्थित सुलभ शौचालय का निरीक्षण कर सफाई रखने के निर्देश दिए। इसके बाद निगम आयुक्त नई सड़क पर शक्कर काॅलोनी एवं अन्य आवासीय और व्यवसायिक क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे और सफाई व्यवस्था व कचरा कलेक्शन कार्य को देखा। इस दौरान निगमायुक्त ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर आमजनों से चर्चा भी की और उनसे सफाई कार्य को लेकर फीडबैक लिया। साथ ही महिला सफाई मित्र से चर्चा कर उनकी परेशानियों को जाना। इसके साथ ही निगम आयुक्त ने नई सड़क स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर आमजनों से चर्चा की। साथ ही कैलाश टॉकीज के पास पुराने कचरेठिया का निरीक्षण कर उसे साफ रखने के निर्देश दिए। निगमायुक्त द्वारा सिटी सेंटर गोविंदपुरी सहित अन्य क्षेत्रों में साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण भी किया गया।