भाजपा सरकार का बजट जनता के साथ विश्वासघातः कांग्रेस
ग्वालियर। मप्र की भाजपा सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रूपये का बजट पेश किया, जिस पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा ने अपने हर बार के बजट की तरह इस बजट में भी मप्र की जनता को केवल झूठे सपने दिखाए हैं। भाजपा सरकार केवल कर्ज पर कर्ज लेती जा रही है और अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए केवल झूठी लोक लुभावनी योजनाओं की घोषणा कर रही है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि मप्र भाजपा सरकार के इस बजट में प्रदेश की जनता को केवल आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है। भाजपा सरकार ने घोषणायें तो बड़ी-बड़ी कर दी है, लेकिन इन योजनाओं को पूरा करने के लिए रूपया कहां से आएगा यह कहीं नहीं बताया, राज्य सरकार पर पहले से ही भारी कर्ज है और कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है। नए बजट में भी बड़े खर्चों का प्रावधान किया गया है। इससे राज्य के वित्तीय संतुलन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय भाजपा ने मप्र की जनता से जो वायदे किए थे जिनमें लाड़ली बहन योजना में महिलाओं को प्रति महीने 3 हजार रुपया देने का वादा, घरेलू गैस सिलेंडर 450 रुपये में करने का वादा, पेट्रोल-डीजल पर कोई राहत प्रदान नहीं की गई है, पिछले बजटों में घोषित कई योजनाएँ अभीतक जमीनी स्तर पर पूरी तरह लागू नहीं हो पाई हैं। नए बजट में घोषित योजनाओं का संचालन यह सरकार कैसे कर पाएगी। उन्होंने कहा कि बजट में बेरोजगारी समाप्त करने नई नौकरियाां देने की बात कही है, लेकिन यह नहीं बताया गया कि ये नौकरियाँ किस क्षेत्र में और कब तक उपलब्ध होंगी। प्रदेश के भोले भाले किसान भाईयों के लिए प्रोत्साहन राशि और बीमा योजनाओं की घोषणायें तो कर दी, लेकिन किसानों को उनकी बुनियादी सुविधा और प्रदेश में कृषि विकास और सुधार के लिए बजट में कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं हैं। मप्र की भाजपा सरकार ने 2025-26 के बजट में हमेशा की तरह कई घोषणायें तो कर दी, लेकिन सरकार को पहले राज्य की वित्तीय स्थिति, बेरोजगारी, कृषि क्षेत्र की समस्याएं और बुनियादी ढांचे की कमी जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। सरकार को चाहिए कि वह इन चुनौतियों का समाधान करने के लिए ठोस कदम उठाए, मप्र सरकार का यह बजट प्रदेश की जनता से विश्वासघात करने वाला है इस बजट से मध्य प्रदेश की जनता को निराशा हुई है।