प्रदेश के बजट में नये कर की घोषणा नहीं की जाना सराहनीय : MPCCI

ग्वालियर । म. प्र. विधानसभा में आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री/वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा प्रदेश को  विकसित बनाने का दृढ़ संकल्प व्यक्त करते हुए, प्रदेश में श्रेष्ठतम अधोसंरचना के विस्तार पर बल दिया गया है । साथ ही वर्ष-2047 तक म. प्र. का बजट 2 ट्रिलियन डॉलर पहुँचाने तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित बजट में किसी भी प्रकार का कोई नया कर नहीं लगाया जाना सराहनीय है । इससे आम जनता को राहत मिलेगी ।
अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में प्रदेश के बजट को एक संतुलित बजट बताते हुए, इस वित्तीय वर्ष में उद्योगों को दिए जाने वाले इंसेंटिव हेतु रुपये 3 हजार 250 करोड़ के प्रावधान का प्रस्ताव किए जाने का स्वागत किया है । यह गत्‌ वर्ष से रुपये 551 करोड़ अधिक है । पदाधिकारियों ने बजट में प्रोफेशनल टैक्स की समाप्ति की घोषणा नहीं किए जाने, स्टॉम्प ड्यूटी एवं पेट्रोल-डीजल पर वेट की दर को समीपवर्ती राज्यों की भांति नहीं किए जाने पर निराशा व्यक्त की है । इसी के साथ पदाधिकारियों ने बजट भाषण में प्रदेश में डिजिटल यूनिवर्सिटी एवं राष्ट्रीय रक्षा विश्‍वविद्यालय के परिसर की स्थापना किए जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए माँग की है कि उपरोक्त दोनों राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों की स्थापना ग्वालियर के ‘साडा’ क्षेत्र में की जाए क्योंकि ‘साडा’ क्षेत्र में पर्याप्त शासकीय भूमि रिक्त पड़ी हुई है । इसलिए इनकी स्थापना से  ‘साडा’ क्षेत्र के विकास की मंजिल आसान होगी ।

posted by Admin
25

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->