अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


ग्वालियर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य  मे मृगनयनी  कन्या छात्रावास जीवाजी विश्वविद्यालय की छात्राओं के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन सेंटर फॉर  हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन प्रबंध अध्यन शाला दारा आयोजित किया गया। इस शिविर मे नि:शुल्क होम्योपैथिक  चिकित्सा दंत चिकित्सा,रक्त परीक्षण,सामान्य जांच एवं नि:शुल्क दवा वितरण महिला चिकित्सकों द्वारा किया गया।शिविर में मुख्य अतिथि डॉ.शैफाली सिंघल रही।प्रबंध अध्ययनशाला की विभागाध्यक्ष एवं मृगनयनी  कन्या छात्रावास की वार्डन डॉ.स्वर्णा परमार ने सभी छात्राओं को सम्बोधित व प्रोत्साहित  किया।शिविर में एमबीए  हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के शिक्षक  डॉ.अभिनव श्रोत्रिय ,महिमा बाजपेयी , हर्षिता शुक्ला, डॉ.रुपल शर्मा ने अपनी सहभागिता दी।छात्र डॉ.मनमोहन सिंह तोमर , डॉ. कात्यायनी शर्मा , डॉ.अनिल सिकरवार , डॉ.वीरेंद्र उपाध्याय , डॉ. निधि शर्मा , डॉ.आयुषी नायर ,डॉ. सैफाली सिंघल, एम डी मेडिसन डॉ. अंजुम परवीन , आनंद महदवार , पुष्पेंद्र गौतम , मानसी शुक्ला ने मरीजों को परामर्श एवं चिकित्सा प्रदान की।

posted by Admin
78

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->