इस्कान ग्वालियर का राधाअष्टमी पर विशेष कार्यक्रम 23 को
राधाअष्टमी श्रीमती राधा रानी के आविर्भाव दिवस के पावन अवसर पर इस्कॉन ग्वालियर अभी तक कि सबसे भव्य राधा अष्टमी कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है जो शायद ग्वालियर के इतिहास में पहली बार होगा।
जिसमें बंगाल से पधारे भक्तों द्वारा विशेष पारंपरिक धुनों हरे कृष्ण महामंत्र का कीर्तन, श्रीमती राधा रानी की पर विशेष कथा, महाअभिषेक, महाआरती, 108 भोग, हास्य नाटिका, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जाएगा। 50 किलो रंग बिरंगे अलग अलग फूलों से श्री जगन्नाथ जी की पोशाक बनाई जाएगी जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा, साथ ही 200 किलो फूलों कि होली का भी आयोजन किया गया है। सभी पधारे भक्तों के लिए स्वादिष्ट भोजन प्रसाद कि व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम किड़ीज़ कॉर्नर पब्लिक स्कूल, गणेष कॉलोनी, नया बाज़ार में आयोजित किया जा रहा है।