चंबल अंचल में लग सकता है बीजेपी को बड़ा झटका?


बीजेपी नेता आजकल जनआर्शीवाद यात्रा में व्यस्त है। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह यात्रा का शुभारंभ करने के बाद दिल्ली रूख्सत कर गये, वहीं अब यात्रा की कमान प्रादेशिक नेता सम्हाले है। इसी बीच बीजेपी को लगातार बड़े झटके नेताओं, विधायकों, पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों के पार्टी छोड़ने के लग रहे है। अब चंबल अंचल में एक खबर यह उड़ रही है कि अंचल के कई नाराज नेता पार्टी छोड़ सकते है, जिसमे सिंधिया समर्थक भी शामिल है।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार लंबे समय से मध्यप्रदेश में है। जिसके कारण एंटीइनकमबेंसी तो है ही वहीं नेताओं में नाराजगी भी बढ़ी है। यह नाराजगी कांग्रेस से भाजपा में आये केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों के पार्टी में आने के बाद ज्यादा गहरा गई है। सिंधिया खेमे के दखल से मूल भाजपाई ज्यादा परेशान है उन्हें पूछपरख कम होने का गम सता रहा है इस कारण वह घर बैठ गये है। पार्टी की गतिविधियों से दूरी बना ली है। हाल ही में निकली जनआर्शीवाद यात्रा में भी अपेक्षा से कम भीड़ रही थी। वहीं ग्वालियर में सीएम की जनदर्शन यात्रा में ना के बराबर ही भीड़ रही। जिसकी रिपोर्ट उपर तक पहुंच गई है। यह सब कार्यकर्ताओं में उबल रहे रोष के कारण ही हो रहा है। हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपने स्तर पर खूब मेहनत कर रहे है। लेकिन पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में अंदर ही अंदर रोष पनप रहा है जिसका विस्फोट कभी भी हो सकता है। अब चंबल अंचल में खबर उड़ रही है कि लगातार अपनी उपेक्षा से खफा 6 नेता पार्टी छोड़ सकते है। जिसमें एक पूर्व विधायक भी शामिल है। इसके अलावा जो लोग पार्टी छोड़ सकते है उनमे सिंधिया समर्थक भी शुमार होंगे। एक सांसद के भी सिंधिया से बढ़ती टकरार के कारण बीजेपी को अलविदा कहने की संभावना बल पकड रही है।

posted by Admin
2034

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->