अग्रवाल महासभा जौरा ने किया प्रदेश अध्यक्ष मित्तल का स्वागत
जौरा| जौरा हाल ही में निर्विरोध मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बने कैलाश मित्तल का अग्रवाल महासभा ने स्वागत किया बुधवार की रात अग्रवाल धर्मशाला में मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा के निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष कैलाश मित्तल का स्वागत करते हुए स्थानीय महासभा के अध्यक्ष डॉ अशोक सिंघल ने कहा कि बड़े गर्व की बात है कि पूरे प्रदेश की कमान समाजसेवी कैलाश मित्तल को मिली है निश्चित रूप से उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से जौरा का नाम गोर्बान्वित हुआ है अग्रवाल महासभा के स्वागत के दौरान कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है वह सब आप सभी के सहयोग और स्नेही का ही परिणाम है मैं समाज हित में अधिक से अधिक सक्रियता समाज के उत्थान के लिए आप सभी की सहयोग से कार्य करूंगा वरिष्ठ समाजसेवी एडवोकेट शांतिलाल अग्रवाल एवं डॉ राधाशरण सिंहल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस उपलब्धि के लिए मित्तल जी के साथ-साथ पूरे समाज को गर्व है मित्तल सामाजिक में काम करने की क्षमता भी है और हम सब पूरी तरह से समाज के उत्थान विकास के लिए मित्तल जी के साथ हैं कार्यक्रम में पूरन चंद गोयल अशोक गर्ग डॉक्टर ज्ञानेंद्र गुप्ता अशोक गुप्ता एहरोली आनंद प्रकाश गर्ग राजेश सिंहल राजू मंत्री एडवोकेट राजेंद्र गुप्ता गिरीश सिंहल सुनील सिंहल अनिल गोयल संदीप अग्रवाल पंकज गर्ग बनवारी लाल मित्तल बांकेलाल बंसल,राकेश कुमार केदार नाथ गोयल बबलू बंसल राजेश गोयल अजय गर्ग डॉ विशन कुमार गर्ग साहित्य आदि समाज बंधु उपस्थित रहे|