ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता ने सभी व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों से आग्रह किया है कि जो लोग फायर एनओसी के दायरे में आते हैं वह नगर निगम ग्वालियर द्वारा फायर एनओसी लेने के लिये आवेदन 31 दिसम्बर तक आवश्यक रूप से कर दें। फायर एनओसी के संबंध में विस्तृत जानकारी देने के लिये कैट द्वारा 28,29,30 दिसम्बर को इंद्ररगंजग्वालियर में शिविर भी आयोजित किया जायेगा जिससे व्यापारियों को अगर किसी प्रकार का सहयोग चाहिये तो नगर निगम के अधिकारी व कैट के पदाधिकारी सहयोग के लिये तत्परता से उपलब्ध रहेंगे।
कैट के जिला संयोजक दिलीप पंजबानी, महामंत्री विवेक जैन, सह-महामंत्री मुकेश अग्रवाल, संभगीय महामंत्री मुकेश जैन, कोषाध्यक्ष मयूर गर्ग, नितिन गोयल, नितिन अग्रवाल, अंशुल गुप्ता, नीरज चौरसिया आदि ने विभिन्न बाजारों की एसोसियेशनों से संपर्क किया एंव अन्य जो व्यापारिक संगठन है उनके पदाधिकारियों से आग्रह किया कि जो भी फायर एनओसी के दायरे मंे आते हैं उनसे आवेदन करायें ताकि वे भारी जुर्माने से बच सके।