चौपाल लगाकर जिला पंचायत सीईओ ने जानी ग्रामीणों की समस्यायें
ग्वालियर। नल-जल योजनाओं से हर घर में पानी पहुँच रहा है कि नहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना में किस-किस की पात्रता बनती है, फॉर्मर आईडी व ई-केवायसी का काम हुआ है कि नहीं व आंगनबाड़ी व स्कूल ठीक से लगते हैं कि नहीं। इन सबके संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद किया। विवेक कुमार बुधवार को जिले की मुरार जनपद पंचायत के ग्राम बहादुरपुर, गुठीना व चकगुठीना इत्यादि गाँवों के भ्रमण पर पहुँचे थे।
भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने निर्माणाधीन सामुदायिक भवन, नल-जल योजना, प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य कार्यों का जायजा लिया। साथ ही स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने इस अवसर पर खासतौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे के बारे में जानकारी ली। साथ ही ग्रामीणों से कहा कि वे अपनी फॉर्मर आईडी व ईकेवायसी अवश्य कराएं, जिससे उन्हें किसान सम्मान निधि सहित सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ मिलने में दिक्कत न आए। ग्रामीणों द्वारा बताई गईं समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश भी उन्होंने इस दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी जयसिंह नरवरिया उनके साथ थे।