नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की.....
बीएसएफ कॉलोनी में बिखरा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का उल्लास
ग्वालियर। नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की। बीएसएफ कॉलोनी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन बुधवार को समूचे श्रद्धालु उस समय आनंद में डूब गए जब कथा व्यास पं संतोष कांकरिया ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव का सुंदर चित्रण कर सभी को विभोर कर दिया। इस मौके पर जन्म की बधाईयां लुटाई गई और श्रद्धालुओं ने खूब नृत्य किया।
इस मौके पर कथा का श्रवण कराते हुए पं कांकरिया ने कहा कि सुख में तो सगे संबंधी मित्र सब आपके पास आते हैं, लेकिन जब जीवन में कष्ट आता है तो सभी साथ छोड़ जाते हैं, लेकिन कष्ट में भी जब हम अपने प्रभु को याद करते हैं तो वो जरूर हमारी मदद करते हैं। भक्त प्रहलाद की कथा से हमें यही सीख मिलती है कि जीवन में कितना ही कष्ट क्यों न आ जाए भगवान का सुमिरन मत छोडो आप सारे कष्टों से मुक्त हो जाओगे।
उन्होंने कहा कि समझदार वही है जो समय की गति को पहचान ले। जब जीवन में कोई उलझन हो तो गुरु की शरण में जाएं, क्योंकि गुरु जीवन से अज्ञान रूपी अन्धकार को दूर कर देता है और भगवान के प्रति यह भाव पैदा कर देता है। हे प्रभु मैं सिर्फ तुम्हारा हूं। मनुष्य में जब यह भाव प्रकट हो जाता है तो उसका कल्याण हो जाता है। बडे भाग्य से कई जन्मों के पुण्य के बाद जीव को मनुष्य शरीर मिलता है, जिससे हम भगवन नाम का स्मरण करते हैं तो कल्याण हो जाता है। लेकिन जिसका अंत:करण पूरी तरह दूषित हो जाता है वो चाहकर भी भगवन नाम का सुमिरन नहीं कर पाता है। इस मौके पर कथा परीक्षत गुड्डीदेवी, पंडित रामकुमार करसोलिया, महेश शर्मा ,राजकुमार त्रिपाठी ,विनोद मिश्रा ,ब्रजमोहन पचौरी, आसाराम पचौरी, आशीष पचौरी, मोनू पचौरी, गिर्राज पचौरी, नीलेश पचौरी ,अजय शर्मा ,पंकज शर्मा ,केके शर्मा ,गिरजाशंकर पुरोहित, रामकुमार कटारे ,मुकेश शर्मा ,रणवीर लोधी ,कुंज बिहारी शर्मा सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।