ग्वालियर । कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाकर लोगों पर अनेक प्रकार के जुल्म और सितम ढहाए यह किसी से छिपा नहीं है। प्रेस और पत्रकारों की कलम पर भी पाबंदी लगाकर संविधान का गला घोंटने का काम किया। यह बात भाजपा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं विधायक प्रदीप लारिया ने मुखर्जी भवन में आयोजित मंडल अध्यक्ष एवं जिला मंडल प्रतिनिधियों की बैठक में संबोधित करते हुए कही।
भाजपा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर को दो-दो चुनाव हरबाने में अहम भूमिका अदा की थी। उन्होंने कहा कि बाबा साहब को भारत रत्न भी कांग्रेस सरकार ने न देकर उनका अपमान किया था। लारिया ने नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का स्वागत करते हुए आगामी कार्यक्रम संविधान गौरव अभियान पर चर्चा करते हुए कहा कि पूरे जिलों में बुद्धिजीवियों एवं प्रबुद्धजन के बीच मंडल स्तर पर इस अभियान पर कार्यक्रम करना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर ग्वालियर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव संबोधन करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात की का मासिक कार्यक्रम प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को संपन्न होती है। इस बार 26 जनवरी के कारण 19 जनवरी को प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ता मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे । भाजपा जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप लारिया द्वारा जिला अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया को भी संपन्न कराया।बैठक में जिला अध्यक्ष अभय चौधरी ने स्वागत भाषण दिया । बैठक का संचालन जिला सह निर्वाचन अधिकारी राजू सेंगर ने किया एवं आभार से सह जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश माहौर ने किया । बैठक में जवाहर प्रजापति, विनोद शर्मा, विनय जैन, राजू पलैया के अलावा मंडल अध्यक्ष एवं जिला मंडल प्रतिनिधि उपस्थित थे।