बसंत पंचमी पर बंगाली सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन द्वारा सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन
ग्वालियर| बंगाली सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन (BSCA) द्वारा आज मनस भवन, ग्वालियर में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर समाज के अनेक श्रद्धालु एकत्रित हुए और मां सरस्वती के चरणों में आशीर्वाद प्राप्त किया।
पूजा विधिवत रूप से मंत्रोच्चार और पारंपरिक अनुष्ठानों के साथ प्रारंभ हुई। विशेष रूप से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, जिन्होंने मां सरस्वती से विद्या, बुद्धि और ज्ञान की प्राप्ति के लिए आशीर्वाद लिया। पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच भोग और प्रसाद का वितरण किया गया, जिससे आयोजन में भक्ति और समर्पण की भावना और भी प्रगाढ़ हुई। कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी के डी विश्वास, तपन दास, प्रवीर मित्रा, मृणाल रॉय, सौरभ बनर्जी, संजय मजूमदार, श्रीमती रैना बनर्जी एवं अन्य उपस्थित थे।