अग्नि दुर्घटना से बचाव के लिए दिया जायेगा प्रशिक्षण
ग्वालियर। आगजनी की घटना होने पर आग पर काबू पाने के लिए निगम आयुक्त अमन वैष्णव के निर्देशानुसार नगर निगम कार्यालय एवं प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय पर कर्मचारियों को फायर सेफ्टी उपकरणों की दमकल विभाग के द्वारा 16 जनवरी से 20 फरवरी तक विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों में अभियान चलाकर आग बुझाने की ट्रेनिंग दी जायेगी। जिसको लेकर निगम मुख्यालय में अधिकारियों को फायर सेफ्टी उपकरणों का प्रशिक्षण दमकल विभाग द्वारा दिया गया। दमकल विभाग के कर्मचारी ने आग लगने पर कैसे बचा जाए इसके लिए फायर सिलेंडर को किस प्रकार खोला जाता है तथा उसका उपयोग किस प्रकार किया जाता है आदि के बारे में जानकारी दी।