मोटराइज्ड ट्राई साइकिल पाकर अंजुम, संयम, हेमंत सहित 21 दिव्यांगजनों के खिले चेहरे
- मकर संक्रांति पर्व पर सभापति ने दिव्यांगजनों को बांटी मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल
ग्वालियर । मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सभापति श्री मनोज तोमर के द्वारा 21 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल एवं हेलमेट का वितरण किया गया। ट्राई साइकिल मिलने से दिव्यांगजनों को बेहद खुशी हुई, क्योंकि दिव्यांग होने के कारण यह सभी जन चलने में लगभग असमर्थ थे। अब वह बिना किसी सहारे के एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकते हैं।
मकर संक्रांति का पावन पर्व 21 दिव्यांगजनों के जीवन में खुशियां लेकर आया। गुड़ा गुड़ी का नाका स्थित नगर निगम के फायर ब्रिगेड सब स्टेशन पर सभापति श्री मनोज तोमर के द्वारा इन 21 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल का निशुल्क वितरण किया गया। मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिल जाने से यह लोग अब बिना किसी के आश्रित हुए अपनी मर्जी से शहर में कहीं भी आ जा सकते हैं। इसके साथ ही यह अपना छोटा-मोटा व्यवसाय भी कर सकते हैं । इस अवसर पर अंजुम बानो, नदीम, देशराज, अफसर कुरेशी, संयम जैन, नईम खान, केशव सिंह, रवि पुत्र भैयालाल, मनीराम, नत्थाराम गोहदिया, विनोद सिंह, रामनरेश राठौर, दिलीप सिंह, विनोद सिंह कुशवाह, जशरथ सिंह, अशोक कागेरिया, दारासिंह कुशवाह, इरफान खान, उमाध्राजू, हेमंत कुशवाह आदि नागरिकों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित की गई। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ अतिबल सिंह यादव एवं क्षेत्रीय अधिकारी सौरभ शाक्य उपस्थित थे।