हजीरापुल दुकानदार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने ऊर्जा मंत्री से की मुलाकात
ग्वालियर। हजीरा पुल दुकानदार एसोसिएशन का 24 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल श्रीराम गोयल एवं पूर्व उपनेता पार्षद केशव मांझी के नेतृत्व में ऊर्जा मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर से उनके निवास पर मिला और उन्हें सभी दुकानदारो की समस्या से अवगत कराया।
ज्ञापन लेने के बाद मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर ने प्रतिधिमंडल में शामिल सभी दुकानदारों को उनकी दुकानें न हटाने के लिये आश्वस्त किया और यह भी कहा कि आप लोग लगभग 50 वर्षों से अधिक समय से उक्त स्थान पर अपना व्यवसाय कर रहे है यह मेरी जानकारी में है इसलिए मेरी कोशिश रहेगी कि आपको विस्थापित न होना पडे। फिर भी शासन की किसी योजना परियोजना के लिये अगर आपकी दुकानों को हटाना ही पड़ा तो उस योजना परियोजना के लागू होने से पहले मैं आपको बुलाकर चर्चा करुंगा और आपकी सहमति के आधार पर ही योजना परियोजना का क्रियान्वयन होगा। इसके लिये मेरी निधि और आपके द्वारा दी गई राशि से नवीन स्थान पर आपको पुर्नस्थापित किया जायेगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वर्तमान में आपकी दुकानों को हटाने की कोई योजना मेरी जानकारी में नहीं है। प्रतिनिधि मंडल में गोपाल दास अग्रवाल, प्रकाश अरोरा, प्रदीप सिंहल, वीरेन्द्र वुधवार, सुरेश चन्द गोयल, गोविन्द राम अग्रवाल, पिंटू चैहान, धीरज अग्रवाल, काजल चैहान, सुरेश सिंहल, ओमप्रकाश गर्ग, अरुण गोयल, महेश लिवर्टी टेलर, राम गोयल, बेटू अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, मनोज लिखार, राजू शर्मा, मुकेश अग्रवाल, शंकर राजा टेलर, मनोज वुधवार, नीरज अग्रवाल आदि शामिल थे।