देश की प्रगति में वैश्य समाज का अमूल्य योगदानः आशीष अग्रवाल
ग्वालियर। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश द्वारा मंगलवार को मुरार में तहसील सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। हम वैश्य राजा अग्रसेन के वंशज हैं, जिनकी देश-दुनिया में अलग पहचान है। देश के लिये वैश्यों का योगदान हजारों वर्षों से अनवरत चला आ रहा है। समाज सेवा के कार्यों में भी वैश्य समाज के लोग हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते हैं। देश की प्रगति में वैश्य समाज का अमूल्य योगदान रहा है। संसार में प्रमुख शक्तियों की बात करें तो उनमें चार प्रमुख शक्तियां हैं, जिसमें ज्ञान, बल, धन एवं श्रम। इन्हीं चारों खम्भों पर प्रगति का मंच खड़ा किया गया है, मनुष्य ने अब तक जो उन्नति की है, उसका सारा श्रेय इन चार शक्तियों को ही जाता है। उन्होंने कहा कि आदिकाल से देखेंगे तो सम्राट गुप्त से लेकर भगवान अग्रसेन जी का जो साम्राज्य रहा और उसके बाद भामाशाह जैसे अद्वितीय उदाहरण हैं, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया आजादी के बाद इस देश के निर्माण का जिम्मा हमारे पास आया है तो प्रतिभा और बुद्धि में धनी हमारा ही समाज राष्ट्र निर्माण की संकल्पना को पूरा करने में प्राण पण से जुटा रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उपपुलिस महानिरीक्षक अमित सांघी ने कहा कि राष्ट्र व समाज को वैश्य समाज की जरूरत पड़ी है, हमेशा आगे बढ़कर वैश्य समाज ने तन, मन और धन से राष्ट्रसेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के एक रूपया-एक ईंट के सिद्धांत से प्रेरणा लेते हुए वैश्य समाज के लोग समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। महाराजा अग्रसेन जी ने अपने पुत्रों को यह सिखाया कि व्यवसाय का उद्देश्य केवल लाभ कमाना नहीं, बल्कि समाज की भलाई करना भी है। इस अवसर पर अनिल जैन, महेश गर्ग, अनूप अग्रवाल, बंटी जैन, अध्यक्ष महेन्द्र जैन, बीएल जैन, प्रदीप जैन, महामंत्री श्री आशीष जैन, कोषाध्यक्ष सचिन जैन, प्रभारी महेशचन्द्र जैन सहित समाज के प्रबुद्वजन, समाजजन एवं युवा उपस्थित थे।