कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त ने किया एबीसी सेंटर का औचक निरीक्षण
ग्वालियर । एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर की क्षमताओं का पूरा उपयोग करें। सेंटर में हर दिन शहर से ज्यादा से ज्यादा स्ट्रीट डॉग (आवारा कुत्ते) पकड़कर उनकी नसबंदी एवं रेबीज वैक्सीनेशन कराएं। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बिरलानगर रेलवे पुल के नीचे नगर निगम द्वारा संचालित एबीसी (एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर) के निरीक्षण के दौरान दिए। इस अवसर पर निगम आयुक्त अमन वैष्णव भी उनके साथ थे। टेंडर प्रक्रिया क माध्यम नगर निगम द्वारा यह सेंटर सिद्धांत सोसायटी फॉर एनीमल केयर द्वारा संचालित कराया जा रहा है।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने इस अवसर पर निर्देश दिए कि एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर के सीसीटीव्ही कैमरों में प्रतिदिन आने वाले स्ट्रीट डॉग की रिकॉर्डिंग की जाए। साथ ही हर दिन जितने भी स्ट्रीट डॉग की नसबंदी, इलाज व रेबीज वैक्सीनेशन किया जाता है, उसका पूरा – पूरा हिसाब रखा जाए। सीसीटीव्ही कैमरे व रिकॉर्ड में मिलान न होने पर संस्था के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने इस दौरान संस्था के रिकॉर्ड व सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज भी देखे। साथ ही ऑपरेशन थियेटर, कुत्तों को रखने के स्थल व उपचार कक्ष सहित यहाँ की अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को यहां की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा सेंटर की सतत निगरानी रखकर इसकी क्षमताओं का उपयोग कराएं।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती चौहान ने नगर निगम आयुक्त से एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर के बाहर व भीतर साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर कराने के लिये कहा। साथ ही सेंटर के बाहर से निकल रही नाली को पाइप लाइन डालकर व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज शर्मा ने बताया कि एबीसी सेंटर में आवारा कुत्तों को पकड़कर नसबंदी की जाती है। साथ ही एंटी रेबीज की वैक्सीन लगाकर उन्हें चार से पाँच दिनों तक सेंटर में उत्तम क्वालिटी का भोजन देकर रखा जाता है। संस्था द्वारा जियो टैग फोटोग्राफी व वीडियो रिकॉर्डिंग की जाती है। एबीसी में अब तक लगभग 4 हजार कुत्तों की नसबंदी के साथ-साथ एंटी रेबीज का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। साथ ही लगभग 400 बीमार व घायल कुत्तों का उपचार भी किया गया है।