नशामुक्ति अभियान को लेकर वर्चुअल बैठक संम्पन

- सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने मैराथन दौड़ स्थल एवं मार्ग का जायजा लिया
ग्वालियर नशामुक्ति अभियान की आज वर्चुअल बैठक संम्पन हुई इस बैठक में 12 जनवरी को होने वाली मैराथन दौड़ के बारे में समीक्षा की गई यह मैराथन दौड़ नशामुक्ति अभियान द्वारा आयोजित है नशामुक्ति अभियान ग्वालियर के अनेकानेक संगठनों द्वारा आयोजित है इसी अभियान को लेकर आज नशामुक्ति अभियान के मुख्य कार्यालय होटल प्रहलाद इन पड़ाव पर विभिन्न महाविद्यालयों के जनभागीदारी अध्यक्षों की बैठक संम्पन हुई इस बैठक में वक्ताओं ने जनभागीदारी अध्यक्षों से आग्रह किया कि आपकी सक्रिय भागीदारी से अधिक से अधिक छात्र इस मैराथन मे भाग ले सकते है शहर में नशामुक्ति के समर्थन में एक अच्छा वातावरण निर्मित हुआ है इस अभियान को लेकर जो मैराथन आयोजित की जा रही है उसमें आपके महाविद्यालय के छात्रों की भागीदारी अधिक से अधिक संख्या में हो, यह मैराथन 12 जनवरी को प्रात: 8:30 बजे जेसी मिल्स मैदान से प्रारंभ होकर हजीरा, किलागेट, सेवानगर, फूलबाग से होते हूए वीरागंना लक्ष्मीबाई समाधि पर समाप्त होगी7 सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने आज मैराथन दौड़ स्थल पर पहुच कर तैयारियों का जायजा लिया एवं अपने संगठन के कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश  दिये एवं बाद में मैराथन मार्ग का जायजा लिया रॉक्सी पुल स्थित सारांश अकादमी में आज अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने नशामुक्ति अभियान के निमित मैराथन दौड़ के लिये अपना पंजीयन कराया।

नशामुक्ति अभियान के लिये सामाजिक संगठनों को शुभकामनाएं : महामंडलेश्वर श्री हरिगिर महाराज
श्री 1008 संत सीरोमणि महामंडलेश्वर श्री हरिगिर महाराज ने अपने संदेश में कहा है कि इस नशामुक्ति अभियान के माध्यम से राष्ट्र की सबसे घातक बुराई व्यसन से बचना है ग्वालियर में कुछ सामाजिक संगठनों ने मैराथन के माध्यम से इस बुराई के खिलाफ शंखनाद किया है मै इन सामाजिक संगठनों को इस कार्य के लिये शुभकामनाएं देता हुं मेरा इन संगठनों से आग्रह है कि यह कार्य जारी रखे जिससे ग्वालियर नशामुक्त वन सकें प्राप्त जानकारी के अनुसार महामंडलेश्वर श्री हरिगिर महाराज नशामुक्त अभियान के लिये कई कार्यक्रम ग्रामीणों के बीच कर चुके है और अपने संदेशों में वह आमजन एवं भक्तगणों से व्यसन मुक्त रहने की अपील करते है, आशीर्वाद 

यह मैराथन अपने उद्देश्य में सफल होगी : सुमन गुर्जर
पीटीएस पुलिस अधीक्षक तिघरा सुमन गुर्जर अपने संदेश में कहा कि नशामुक्ति अभियान द्वारा आयोजित यह मैराथन एक सकारात्मक पहल है जिसमें पूरा शहर सक्रिय रूप से भाग ले रहा है। अपने ग्वालियर का युवा वर्ग नशे से दूर रहकर अपनी ऊर्जा स्वयं के और समाज के निर्माण में लगाए। यह मैराथन अपने उदेश्य में सफल होगी यही मेरी शुभकामनाएं है।

मैराथन मे भाग लेकर ग्वालियर को नशामुक्त बनाने में  सहयोग करें : अरूण कुशवाह
भूलभुलैया फिल्म के अभिनेता अरूण कुशवाह ने आज अपने वीडियों संदेश मे 12 जनवरी युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में कुछ स्वयंसेवी संगठनों द्वारा आयोजित, नशामुक्ति अभियान मैराथन दौड़ के लिये आमजन से अपील की है वह अधिक से अधिक संख्या में भाग ले और ग्वालियर को नशामुक्त वनाने में सहयोग करें उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से युवाओं मे जागरूकता आयेगी अल्कोहल और ड्रग्स आपके अमूल्यजीवन एवं समाज एवं परिवार एवं आपके कॅरियर के खिलाफ है व्यसन आपकी सोच को धीरे धीरे मंद करता है इसलिये स्वस्थ युवा, स्वस्थ समाज, स्वस्थ ग्वालियर के लिये एवं व्यसनमुक्त ग्वालियर के लिये मैराथन में भाग ले।

ग्वालियर नशामुक्त हो, यही हम सबका प्रयास : पल्लवी राय
एबीवीटी सीडीएस ग्वालियर की उपनिदेशक पल्लवी राय ने युवा दिवस के उपलक्ष्य में हो रही मैराथन में युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है उन्होने कहा कि हम सब प्रण लें कि समाज में बड़ रही इस कुरीति को खत्म करने में अपना हर संभव प्रयास करेंगे हमारे प्रयास से कुछ जिंदगियां संवर जाएंगी एवं ग्वालियर नशामुक्त हो यही हमारा नशा मुक्ति अभियान का प्रयास है।

ग्वालियर गौरव से सम्मानित आद्या दीक्षित ने मैराथन में युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। ग्वालियर गौरव से सम्मानित आद्या दीक्षित ने भी एक वीडियों संदेश में 12 जनवरी को ग्वालियर में होने वाली मैराथन में आमजन खासकर युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है उन्होंने कहा कि भारत का युवा जो नशे से पीडि़त है वह  मानसिक, डिप्रैषन का शिकार है जिसका सबसे बड़ा कारण नशा है इसलिये युवाओं और आमजन को ग्वालियर में नशे के खिलाफ खड़ा होना होगा तभी समाज नशे से मुक्त हो पाएगा। डॉ. वंदना प्रेमी ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। समाजसेवी डॉ वंदना भूपेन्द्र प्रेमी ने आज बालाजी दरवार , शिंदे  की छावनी में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में श्रोताओं से व्यसनमुक्त रहने की अपील की एवं उपस्थित श्रोताओं से मैराथन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

posted by Admin
127

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->