मूल्य वर्धित पाठ्यक्रम पर दिया वक्तव्य
ग्वालियर| महारानी लक्ष्मीबाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय ग्वालियर में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा संचालित मूल्य वर्धित पाठ्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन पर अपना वक्तव्य देते हुए विद्वान वक्ता डॉक्टर कुसुम चौधरी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना राष्ट्रीयता की भावना और एकता को बनाए रखने की प्रमुख कड़ी बनी एवं स्वदेश की मांग स्वराज की मांग और मौलिक अधिकारों की मांग भी की| इसी संगठन के द्वारा ही बलवती हुई देश की आजादी के साथ ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना का लक्ष्य पूरा हुआ| इस अवसर पर विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर कुसुम भदोरिया ने छात्र-छात्राओं को बताया कि सुभाष चंद्र बोस मात्र एक ऐसी हस्ती थे, जो की भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लगातार दो बार अध्यक्ष रहे| कार्यक्रम में प्रोफेसर रवि रंजन, प्रोफेसर विभा दूर्वार, डॉक्टर अनीता मेवाफरोश एवं डॉक्टर ज्योत्स्ना राजपूत ने छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का उत्साह पूर्वक उत्तर दिया और एवं उनकी जिज्ञासा को दूर किया|