व्यापार मेला से हटाया अस्थाई अतिक्रमण
ग्वालियर। नगर निगम के मदाखलत अमले ने बुधवार को अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। मदाखलत अधिकारी केशव सिंह चैहान एवं शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार को महाराज बाडा, गांधी मार्केट बाड़ा के पास खड़े आवागमन में बाधक 4 हाथ ठेला को जप्त कर मदाखलत कार्यालय हुरावली रोड़, डी.बी. सिटी के सामने स्थित कार्यालय पर भिजवाया गया। इसके साथ ही ग्वालियर व्यापार मेला में विभिन्न छतरियों एवं झूला सेक्टर में घूम रहे हाथ ठेले एवं फड़ वालों को हटवाया जाकर हाथ ठेले फड़ की पोटली टेबल कुर्सी आदि सामान जप्त किया गया। कार्यवाही के दौरान मदाखलत निरीक्षक विशाल जाटव एवं मदाखलत अमला मौजूद रहा।