अपर आयुक्त ने किया संपत्तियों का सत्यापन
ग्वालियर। अपर आयुक्त सम्पत्तिकर अनिल दुबे द्वारा बुधवार को दक्षिण विधानसभा के अंतर्गत वार्ड 51 में पांच हजार वर्ग फुट से अधिक 10 सम्पत्तियों को सत्यापन किया गया। निगम आयुक्त अमन वैष्णव के निर्देशन में अपर आयुक्त अनिल दुबे द्वारा पांच हजार वर्ग फुट से अधिक की संपत्तियों का सत्यापन किया जा रहा है। जिसके क्रम में अपर आयुक्त द्वारा सत्यापित की गई 10 सम्पत्तियों में से 8 सम्पत्तियों का संपत्ति कर जमा पाया गया तथा शेष दो सम्पत्तियों का सम्पत्तिकर जमा कराने के लिए एपीटीओ एवं कर संग्रहक को निर्देशित किया गया। अपर आयुक्त दुबे ने बताया कि उनके द्वारा निरंतर बडी सम्पत्तियों को निरीक्षण किया जाकर सम्पत्तिकर की जांच की जाएगी।