लायंस क्लब ग्वालियर गालव ने ठंड में जरूरतमंद महिलाओं में बांटे 200 कंबल बच्चों में बांटे बिस्किट
लायंस क्लब ग्वालियर गालव द्वारा दिनांक 3-1-25 को सर्दी के मौसम में जरूरतमंद महिलाओं को 200 कंबल, एवं बच्चों को बिस्किट वितरण किये।
कार्यक्रम में असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन एस.के.जैन, RC लायन अजय चौपड़ा,ZC लायन सीमा त्रिपाठी, तानसेन क्लब की अध्यक्ष, लायन जयहिंद परिहार, लायन आलोपी बंसल, लायंस क्लब ग्वालियर गालव के अध्यक्ष विनोद शाक्य सचिव लायन जी.के.सूरी, कार्यक्रम संयोजक: लायन यशवंत मैकले एवं लायंस क्लब के सभी मेंबर उपस्थित थे ।