फायर सुरक्षा एवं त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिये मेले में की गई मॉकड्रिल
ग्वालियर । श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले की दुकानों व सैलानियों की सुरक्षा के लिये पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इस कड़ी में रविवार को फायर ब्रिगेड व एम्बूलेंस की मॉकड्रिल की गई। इस दौरान अग्नि दुर्घटना की स्थिति में जल्द से जल्द आग बुझाने एवं प्रभावित लोगों को तत्परता से अस्पताल पहुँचाने का जीवंत अभ्यास किया गया। इसी प्रकार मेले में किसी भी व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब होने पर उसे शीघ्रता से स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने की मॉकड्रिल भी 108 एम्बूलेंस के माध्यम से की गई। मॉकड्रिल के दौरान व्यापारियों को अपनी-अपनी दुकानों में अग्नि सुरक्षा के संबंध में समझाइश भी प्रदान की गई। साथ ही प्राथमिक अग्निशमन उपकरण रखने के लिये भी कहा गया। मेला प्राधिकरण द्वारा प्रारंभ किए गए रेडियो एनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से भी दुकानदारों और सैलानियों को फायर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सुरक्षा के संबंध में निरंतर जागरूक किया जा रहा है।