12 जनवरी को ग्वालियर दौड़ेगा ग्वालियर को नशा मुक्त बनानें के लिए

ग्वालियर। यह मैराथन नशा मुक्त ग्वालियर अभियान की पहली कोशिश है। सामान्यतः ग्वालियर महानगर में मैराथनो का आयोजन होता रहता है। लेकिन हम इस मैराथन के माध्यम से ग्वालियर को नशा मुक्त बनाने के लिए जन जागरण करने वाले है। हम भटके युवाओं को इस मैराथन के माध्यम से सही दिशा देने का प्रयास कर रहे है। रविवार 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद की 162 वी जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न सामाजिक संगठनों एव संस्थाओं द्वारा व्यसन मुक्त ग्वालियर अभियान के निमित्त विशाल मैराथन का आयोजन किया जाएगा। यह बात वरिष्ठ समाजसेवी विजय दीक्षित ने कही। मैराथन की तैयारियों के निमित्त रविवार को होटल प्रहलाद इन पड़ाव में विभिन्न सामाजिक,  व्यापारिक, शैक्षिणक, खेल संगठनों, मातृशक्ति एवं महानगर के प्रबुद्धजनो की बैठकों में कही। 
श्री दीक्षित ने कहा 5 किलो लंबी मैराथन सुबह 8:30 से ग्वालियर के जे.सी.मील स्कूल ग्राउंड के प्रारंभ होकर हजीरा, किला गेट, सेवानगर, फूलबाग होते हुए रानी लक्ष्मीबाई समाधि पर सम्पन्न होगी। जिसके लिए सभी अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करें और करवाये। मैराथन के बाद भी नशा मुक्त ग्वालियर अभियान के कार्यक्रम, संगोष्ठी, प्रबोधन, कैम्प, नुक्कड़ नाटक आदि चलते रहेंगे। तब सालभर बाद हम सुखद परिणाम देखेंगे। समाजसेवी मुनेंद्र कुशवाह ने इन बैठकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में 15 अगस्त 1920 को नशा मुक्त अभियान की शुरुआत की गई थी। विषय तभी प्रभावी होता है जब उसमें समाज की सहभागिता होती है। हमें नशे के खिलाफ चरण बद्ध तरीके से बढ़ना है। सबसे पहले खुद को व्यसन मुक्त, फिर परिवार को व्यसन मुक्त, फिर मोहल्ला को व्यसन मुक्त और फिर ग्वालियर को व्यसन मुक्त बनाना है। जिससे ग्वालियर का व्यसन मुक्त अभियान अंतरराष्ट्रीय मॉडल के रूप में उभरे। और दुनिया नशे की गिरफ्त से बाहर निकले। क्योंकि नशे से व्यक्ति खुद को तो हानि पहुंचाता ही है। साथ ही घर, परिवार और समाज को हानि पहुंचाता है। इसलिए अब समाज को नशे के खिलाफ जंग छेड़नी ही है।श्री कुशवाह ने कहा हम 12 जनवरी को मैराथन के माध्यम से हमारा प्रयास ग्वालियर सहित पूरे प्रदेश एवं देश में संदेश देने का है कि ग्वालियर का युवा एवं नागरिक नशा मुक्त की ओर अग्रसर है। इस नशा मुक्त ग्वालियर अभियान से ग्वालियर में सकारात्मक वातारण बन रहा है। उसके नींव के पत्थर हम सब लोग है। हमें समाज को साथ लेकर खूबसूरत ग्वालियर को नशे से मुक्त कराना है। नशा मुक्त ग्वालियर अभियान द्वारा आयोजित विशाल मैराथन के लिए रविवार 7 बजे तक 2 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए। आमजन में मैराथन के लिए उत्साह देखा जा रहा है। मैराथन के दिन तक यह संख्या कई हजारों होने की संभावना है।

posted by Admin
83

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->