300000 से अधिक लोग करेंगे सामुहिक सूर्य नमस्कार
ग्वालियर। स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को मनाई जाएगी। जन्म जयंती को लेकर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन पर युवा दिवस के मौके पर 12 जनवरी को जिले के सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालयों सहित अन्य संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार होगा। इस सूर्य नमस्कार महायज्ञ में जिले के तीन लाख से अधिक विद्यार्थी और नागरिक सहभागिता करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने बताया कि योग को जन जन तक पहुंचने के लिए जिले के छात्र प्राथमिक माध्यमिक हाईस्कूल और उमावि के योग शिक्षको का दो दिवसीय प्रशिक्षण भारतीय यात्रा एवं पर्यटन प्रबंधन संस्थान में प्रातः 7 बजे से 6 जनवरी और 7 जनवरी को आयोजित किया गया है। जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर ने बताया कि प्रथम चरण में 6 और 7 जनवरी को मुरार शहर,मुरार ग्रामीण तथा घाटीगांव विकासखंड के योग शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। द्वितीय चरण में भितरवार तथा डबरा विकासखण्ड के शिक्षको को प्रशिक्षित किया जाएगा