ग्लोबल बुक ऑफ एक्ससेलेन्स अवार्ड 2024 से सम्मानित हुए ब्रह्माकुमारीज के मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्माकुमार डॉ गुरचरन सिंह


शनिवार को मुम्बई के नवनीत गुजराती समाज भवन के सभागार में ग्लोबल बुक ऑफ एक्ससेलेन्स इंग्लैंड के द्वारा ग्लोबल बुक ऑफ एक्ससेलेन्स अवार्ड 2024 का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
कार्यक्रम में ग्वालियर ब्रह्माकुमारीज संस्थान के लाइफ़ कोच एवं मोटिवेशनल स्पीकर बीके डॉ गुरचरन सिंह को ग्लोबल बुक ऑफ एक्ससेलेन्स अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें ग्लोबल बुक ऑफ एक्ससेलेन्स इंग्लैंड के अध्यक्ष मनीष कुमार तथा ब्रांड एम्बेसडर डॉ हेमराज शाह के द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पदमश्री आनंदजी वी. शाह (म्यूजिक डायरेक्टर) तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी, अभिनेता दिलीप जोशी आदि उपस्थित थे।
इसके साथ ही मुंबई और भारत के विभिन्न शहरों के कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। ग्वालियर के डॉ गुरचरन सिंह को चिकित्सा क्षेत्र में कार्य के साथ साथ आध्यात्मिकता के समन्वय द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियां के आधार पर विशेष रूप से यह सम्मान दिया गया। जिसमें आपने ऑफलाइन और ऑनलाइन कार्यक्रमों के माध्यम से कई लोगों के जीवन परिवर्तन तथा उनको सकारात्मक दिशा प्रदान करने का श्रेय हासिल किया। यह अवार्ड मिलने के बाद डॉ गुरचरन सिंह ने कहा कि यह अवार्ड मैं अपने उन सभी गुरुओं तथा साथियों को समर्पित करता हूँ जिनकी वजह से आज मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूँ। उन्होंने आगे कहा कि ब्रह्माकुमारीज की आध्यात्मिक शिक्षाओं को अपने जीवन मे धारण करने से तथा हर परिस्थिति में मुस्कुराने का गुण धारण करने से जीवन में सफलता हमेशा साथ रहती है। अपनी कमी कमजोरियों का चिंतन न कर हमें सदैव अपनी तथा अन्य की विशेषताओं को देखना चाहिए जिससे हम जीवन के हर क्षेत्र में सम्पन्नता हासिल कर सकते हैं।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए 60 से अधिक महानुभावों का सम्मान हुआ।

posted by Admin
829

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal