विवाह योग्य युवक-युवतियों के सामाजिक परिचय सम्मेलन समाज के लिए लाभदायक

मैथिल ब्राह्मण समाज के युवक युवती परिचय सम्मेलन  को लेकर बैठक आयोजित 
ग्वालियर। मैथिल ब्राह्मण समाज सेवा बृहत्तर ग्वालियर रजि समिति द्वारा समाज के  विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारियां को लेकर समाज की वृहद बैठक श्रीमती भगवती बाई धर्मशाला ट्रस्ट लश्कर ग्वालियर में आयोजितकी गई बैठक में  सभापति के लिए मुरार क्षेत्र के समाज अध्यक्ष मुरारीलाल ओझा सर्वसम्मति से चुने गए । बैठक को संबोधित करते हुए परिचय सम्मेलन उपसमिति के अध्यक्ष महेश कुमार ओझा (अनमोल इंजी लश्कर) ने कहा कि सामाजिक स्तर पर विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन हमारी भारतीय संस्कृति की उत्कृष्ट पहचान बनते जा रहे हैं।ऐसे आयोजन के माध्यम से अलग-अलग शहरों के समाजजन एक ही स्थान पर इकट्ठा होकर सुयोग्य जीवन साथी का चयन करते हैं और वर्तमान समय में ऐसे आयोजन समाज को संगठित करने की दिशा में बहुत ही सार्थक पहल हैं उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से वर-वधु खोजने के लिए कहीं जाना नहीं पड़ता,एक मंच पर ही विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय प्राप्त होता है। आगे चलकर वे विवाह के पवित्र बंधन में बंधते हैं। ऐसे आयोजनों से समय और धन की बचत होती है।समाज का यह निर्णय स्वागत योग्य है और बहुत ही सराहनीय कार्य का निर्माण लिया है। बैठक में समाज के उपस्थित अनेक प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और आयोजन की सफलता के लिए संकल्पित हुए बैठक में महेश कुमार ओझा, मुरारी लाल ओझा,बीडी शर्मा,नरेंद्र ओझा, रामजीलाल झा, पुरुषोत्तम शर्मा,बलराम ओझा, सुदामा लाल ओझा, शिव कुमार ओझा,ओझा,विनोद ओझा आर्मी, देवीचरण झा, रामजीलाल झा मुरार , रामबिहारी ओझा, नरेश झा मुरार, राम झा मुरार,बृजमोहन झा ग्वालियर, उपसमिति उपाध्यक्ष धनश्याम झा,उपाध्यक्ष दीपक झा, सचिव नवल-किशोर ओझा , सह सचिव रिपुसूदन झा , सह सचिव रामगोपाल झा , ,सुरेश झा, सुनील झा,सुदामा लाल ओझा,राजेश झा, रामबिहारी ओझा तरुण शर्मा,अशोक झा,त्रिपुरी झा,जयकिशन झा ज्ञान चंद झा, रामबाबू झा दीपू झा सहित अनेक लोग उपस्थित थे|

डिजिटल तकनीक से भी भरे जाएंगे परिचय सम्मेलन के फार्म
मैथिल ब्राह्मण समाज सेवा समिति  के सचिव नवल-किशोर ओझा ने बताया  कि बैठक में तय किया गया की समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का दो दिवसीय परिचय सम्मेलन स्थान : नाट्य कला मन्दिर दाल बाज़ार तिराहा लश्कर ग्वालियर में आयोजित किया जाएगा जिसके लिए समिति गठित कर जिम्मेदारी सौंपी गई है।बैठक में तय किया गया की मैथिल ब्राह्मण समाज सेवा बृहत्तर ग्वालियर रजि .(उपसमिति) के तत्वाधान में दो दिवसीय निःशुल्क युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 28,29दिसम्बर को ग्वालियर में आयोजित किया जाएगा जिसमें मध्यप्रदेश के साथ उत्तर प्रदेश,दिल्ली, राजस्थान में निवासरत समाज के विवाह योग्य युवक युवती भाग लेंगे इसके लिए फार्म उपलब्ध कराएं जा रहें हैं और दूर दराज क्षेत्र के लिए डिजिटल तकनीक के सहयोग से क्यूं आर कोड के जरिए भी फार्म भरा जा सकता है।निःशुल्क परिचय सम्मेलन कार्यक्रम 28,29 शनिवार व रविवार को  ग्वालियर में किया जाएगा. ग्वालियर एवं बाहर के कई शहरों ,कई राज्यों से विवाह योग्य युवक युवतियों को कार्यक्रम में शामिल करने के लिए फार्म भराए जाएंगे l सादा फार्म के आलावा (डिजिटल फॉर्म के लिए बारकोड व गूगल लिंक व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी )उपरोक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाहर से आने वाले युवक युवतियों को दो दिवसीय निःशुल्क रहने ठहरने की व्यवस्था समाजिक वातावरण में दी जाएगी l सामाजिक पत्रिका / स्मारिका का प्रकाशन करने का भी प्रयास किया जा रहा है l जिसके लिए 20 /11/2024 तक  सामाजिक लेख कविता काव्य रचनाएं इत्यादि चाहे गये हैं , अध्यक्ष उपसमिति कार्यालय के पते पर भेज सकते हो l परिचय सम्मेलन फार्म प्राप्ति हेतु स्थान चिन्हित किया गया है

posted by Admin
14

Advertisement

sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->