स्काउट गाइड रैली का उदघाटन 22 अक्टूबर को; कलेक्टर, एसपी व निगमायुक्त आयेंगे

ग्वालियर। भारत स्काउट गाइड की संभागीय स्काउट गाइड रैली के लिये सोमवार को ग्वालियर संभाग के विभिन्न जिलों से 550 स्काउट गाइड बच्चे ग्वालियर पहुंचे। सभी बच्चों ने ग्वालियर पहुंचकर अपना विधिवत पंजीयन कराकर व्यवस्थाओं में हाथ बंटाया और रैली की सफलता के लिये स्काउट गाइड ने शपथ ली। रैली में स्काउट प्रशिक्षण केन्द्र में सोमवार को स्काउट का विधिवत ध्वज स्थापित किया गया। रैली का विधिवत उदघाटन जिला कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान 22 अक्टूबर को सायं 3.30 बजे करेंगी और मार्चपास्ट की सलामी लेंगी। उनके साथ जिला पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह व निगम कमिश्नर अमन वैष्णव भी उपस्थित रहेंगे। सोमवार को संभागीय रैली के लिये जिला चीफ कमिश्नर बृजेन्द्र सिंह जादौन लालजी, जिला सचिव सुरेन्द्र सिंह भदौरिया व असिस्टेंट कमिश्नर विनय अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष शिवनारायण गुप्ता, एएसओसी शंकर सिंह ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

नयागांव प्रशिक्षण केन्द्र में स्काउट गाइड बच्चे विभिन्न जिलों से रैलियों के रूप में ग्वालियर पहुंचे और अपना विधिवत पंजीयन कराकर रैली की तैयारियों में लग गये। इसके उपरांत सभी स्काउट गाइड को टेंट आवास आवंटित किये गये। गाइड और स्काउट की व्यवस्था अलग-अलग की गई है। 
लघु भारत का चित्रण उभरा
संभागीय रैली स्थल पर स्काउट गाइड के आने से लघु भारत का एक स्वरूप उभरकर सामने आया हैं। स्काउट गाइड अपनी विधिवत ड्रेस में गले में स्कार्फ बांधे अनुशासन के सजीव उदाहरण बने हैं। रैली स्थल पर पेयजल के साथ साथ पानी के टैंकर, चिकित्सक एम्बूलेंस वैन, पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं स्काउट गाइड के वर्दीधारी छोटे छोटे बच्चे भी सुरक्षा का शानदार उदाहरण पेश कर रहे हैं। 
टेंट सिटी का स्वरूप
नयागांव प्रशिक्षण केन्द्र टेंट सिटी का स्वरूप में उभरकर सामने आया है। स्काउट गाइड के टेंट लगे हैं, वहीं सीआरपीएफ व 13वीं बटालियन ने भी बच्चों व अतिथियों के लिये टेंट उपलब्ध कराये हैं। 
बिजली की निरंतर आपूर्ति
नयागांव संभागीय रैली में मप्र विद्युत वितरण कंपनी ने ग्रामीण परिक्षेत्र के चलते बिजली की निरंतर आपूर्ति की व्यवस्था की हैं। मुख्य अभियंता ग्रामीण दिनेश सुखीजा ने सभी विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को विद्युत वितरण की निरंतर आपूर्ति के निर्देश दिये हैं।
ध्वजारोहण व प्रार्थना हुई 
स्काउट गाइड रैली के लिये बच्चों के आने पर वहां स्काउट का ध्वजारोहण व परेड हुई। इसके बाद स्काउट प्रार्थना हुई। जिसमे मुख्य रूप से चीफ कमिश्नर बृजेन्द्र सिंह जादौन लालजी, असिस्टेंट कमिश्नर विनय अग्रवाल, जिला सचिव सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, जिला उपाध्यक्ष शिवनारायण गुप्ता, अजय मिश्रा, एएसओसी शंकर सिंह, साधना अग्निहोत्री, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रताप माहौर, सुरेश चंद्र शर्मा, एसडी उपाध्याय, सविता भाटिया, संगीता आर्य, मुकेश कुशवाह, प्रीतम गोयल, गगन शर्मा, नरेन्द्र पिप्पल आदि शामिल थे।
थाना पनिहार ने व्यवस्था सम्हाली
स्काउट गाइड रैली में 700 बच्चों के आने पर थाना पनिहार के प्रभारी धवल सिंह चौहान और उनकी टीम ने नयागांव प्रशिक्षण केन्द्र का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस एफआरबी भी तैनात थी। वहीं संयुक्त संचालक शिक्षा दीपक पांडे और जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने भी रैली की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

posted by Admin
163

Advertisement

sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->