स्वभाव और संस्कार में करें स्वच्छता को शामिल: डीआरएम

स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ समापन
भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रव्यापी स्वच्छता पखवाड़ा चलाया गया। इस कार्यक्रम को उत्तर मध्य रेलवे, झांसी रेल मंडल मंडल, द्वारा “स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता” के ध्येय वाक्य के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मण्डल रेल प्रबन्धक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन  में अपर मंडल रेल प्रबंधक आर डी मौर्य द्वारा उपस्थित शाखाधिकारियों, विभागीय अधिकारियों, पर्यवेक्षकों कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाने के साथ किया गया। पखवाड़ा के अंतर्गत रेल्वे बोर्ड द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों के आधार पर दिन प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों के साथ  विभिन्न दिवस आयोजित किए गए।
पखवाड़ा के दौरान सबसे पहले स्वच्छता हयूमन चेन और जागरूकता कैम्पेन आयोजित किया गया। गांधी जयन्ती के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सफाई मित्रों को सम्मानित भी किया गया। स्वच्छ रेलगाडी दिवस पर ट्रेन में सफाई अभियान चलाया गया तो स्वच्छ पटरी दिवस पर सभी ट्रैक को साफ किया गया। आहार दिवस और नीर दिवस पर कर्मचारी और यात्रियों को स्वच्छ भोजन और स्वच्छ पानी के महत्व के बारे में समझाया गया। रेलवे कॉलोनी में स्वच्छ परिसर दिवस के अवसर पर कर्मचारियों के परिजनों को भी स्वच्छता का महत्व बताया गया। स्वच्छ प्रसाधन दिवस पर स्वच्छता कर्मियों को प्रसाधन की नियमित सफाई के लिए प्रेरित किया गया। स्वच्छता के प्रति कर्मचारियों की जागरूकता का परीक्षण करने के लिए प्रतियोगिता दिवस भी आयोजित किया गया।

पखवाड़े के अंतर्गत “SAY NO TO SINGLE USE PLASTIC” दिवस तथा स्वच्छता समीक्षा दिवस का भी आयोजन हुआ। इसके साथ ही स्वच्छता रैली, स्वच्छ भारत मिशन, ट्री प्लाण्टेशन, आदि का आयोजन, मण्डल के वीरागंना लक्ष्मीबाई झॉसी, ग्वालियर मुरैना, दतिया, डबरा, उरई, ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम कर्वी, खजुराहो एवं अन्य स्टेशनों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा किया गया। लोगों के स्वभाव में स्वच्छता को शामिल करने के लिए नुक्कड नाटक, नृत्य नाटिका, जागरूकता रैलियों, आदि का सहारा लिया गया। “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत विभिन्न स्टेशनों पर वृक्षारोपण और पौधारोपण किया गया। 
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता की अलख समाज के विभिन्न वर्गों में जगाई जा चुकी है। अब आवश्यकता है कि हम अपने स्वभाव में स्वच्छता को शामिल करें। अपनी आने वाली पीढ़ी को स्वच्छता एक संस्कार के रूप में दें। इस देश को ध्यान में रखते हुए मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कई अभियान भी चलाए गए। इसमें मण्डल के शाखाधिकारियों, विभागीय अधिकारियो, पर्यवेक्षकों, कर्मचारियों, रेल यात्रियों एवं सफाई मित्रों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया। हमारा प्रयास है कि स्वच्छता के प्रति यह जागरूकता निरंतर बनी रहे।

posted by Admin
42

Advertisement

sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->