धनंजय प्रजापति ने संभाग स्तरीय कराटे प्रतियोगिता जीत प्रदेश के लिए क्वालिफाइड किया
ग्वालियर । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 बारादरी मुरार में संभाग स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। इस संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में 2024 में धनंजय प्रजापति ने कराटे में संभाग में अंडर 14 जीतकर प्रदेश स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में क्वालिफाइड किया है। यह संभाग स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता प्रतियोगिता स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा आयोजित किया जा रहा है । इस मौके पर विश्वामित्र आवार्डी मनोज दुबे एवं कोच विष्णुकांत शर्मा जी एवं वीरेंद्र कुशवाह जी विशेष रूप से उपस्थित थे।