आफत की बारिश से नदी नाले उफान पर, हाईवे जाम, सड़कें धंसी
- रेस्क्यू कर प्रशासन की टीमों ने 2 सैंकड़ा से ज्यादा लोगों को बचाया
ग्वालियर। ग्वालियर अंचल में लगातार 36 घंटों से आफत की बारिश जारी है। लगातार बारिश से अंचल के नदी नाले ओवरफ्लो होकर चल रहे है। वहीं आफत की बारिश से हाईवे, सड़कें धंस रही है। तिघरा सहित आसपास के बांधों के गेट खुलने से गडढों, सड़कों पर जलभराव हो गया है। इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है और वाहन भी पसर रहे है। डबरा में कुछ स्थानों पर जलभराव के कारण कई परिवार फंस गए, जिन्हें पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला है। बारिश के चलते जौरासी पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर टूटकर हाइवे पर आने लगे। अचानक हुई घटना से दो से तीन वाहन चालक हादसे का शिकार होने से बचे। डबरा-कोटरा के डाउन ट्रैक की मिटटी और गिटटी बहने से रेलवे यातायात को रोका गया। जिसके कारण रेल यातायात को थर्ड लाइन से निकाला गया। इधर ग्वालियर के निचले इलाके जलमग्न हो गये है। पानी निकालने के लिये दिनभर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती रही।
बीते छत्तीस घंटों से ज्यादा से लगातार हो रही बारिश ने शहर और देहात में कोहराम मचा रखा है। दिनभर बारिश से जहां सड़कें जलमग्न है। वहीं व्यापारी हाथ पर हाथ धरे बैठे है। बाजार में ग्राहकी शून्य है। वहीं बारिश से मंडी में सब्जियों की आवक नहीं होने से सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। इधर आफत की बारिश के कारण रमौआ बांध से पानी छोड़े जाने के बाद सिरोल चैराहे पर पानी का बहाव आने से थाने और चैराहे के बीच का आवागमन बंद हो गया। इसी तरह बिजौली चितौरा रोड स्थित बिलहटी में 1978 में बना पुल की सड़क पानी के बहाव के कारण बह गई जिससे यहां का आवागमन भी बाधित हो गया है और सुरक्षा की दृष्टि से यहां पुलिस बल तैनात किया गया है। इसी तरह भितरवार, डबरा, डबरा देहात में भी अत्याधिक जल ाराव के हालत है और इन इलाकों में पुलिस और प्रशासन की टीम अलर्ट मोड पर रहकर स्थिति पर नजर रखे हुए है। डबरा में कुछ स्थानों पर जलभराव के कारण कई परिवार फंस गए, जिन्हें पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला है।
भूस्खलन से हाइवे जाम, पुलिस बचाव में जुटी
लगातार बारिश से अब अचानक पहाड़ टूटकर गिर रहे है। इससे हाइवे का रास्ता जाम हो गया है। ग्वालियर झांसी हाइवे पर पहाड़ टूटकर सड़क पर पत्थर आने से दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। घटना बिलौआ थाना क्षेत्र के जौरासी की है। मामले का पता चलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और एक तरफ का रास्ता स्थानीय लोगों की मदद से साफ कराकर एक तरफ से वाहनों को निकालवाया। इस दौरान घटों हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही।
गुरूवार सुबह अंचल में हो रही लगातार बारिश के चलते जौरासी पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर टूटकर हाइवे पर आ गिरे। अचानक हुई घटना से दो से तीन वाहन चालक हादसे का शिकार होने से बचे। हादसा देख कर दोनों तरफ वाहन रूक गए और कुछ ही देर में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारं लग गईं। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले स्थानीय लोगों की मदद से एक साइड से पत्थरों को हटवाकर रास्ता साफ कराया और उसके बाद दोनों तरफ के वाहन इसी मार्ग से निकाले। किसी तरह का हादसा ना हो इसके लिए थाना प्रभारी इला टण्डन, जौरासी चैकी प्रभारी पूनम कटारे बल के साथ ही यहां पर तैनात रही और पुलिस टीम ने पहाड़ी से गिरने वाले पत्थरों पर नजर बनाये रखी, जिससे वाहन चालक हादसे का शिकार ना हो सकें।
महिला बच्चों सहित नौ फंसे, सेना और एसडीआरएफ बुलाई
बिजौली थाना क्षेत्र स्थित बिल्हेटी के बलवीर सिंह का पुरा में महिला, बच्चों सहित नौ लोग पानी में फंस गए। मामले का पता चलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और पानी ज्यादा होने पर उन्हें निकलवाने के लिए पुलिस और सेना की मदद मांगी। जिसके बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम और सेना की मदद से सभी को रेस्क्यू कर सकुशल पानी से निकाला गया।