अंततः खुले तिघरा बांध के गेट, कई सालों के बाद आया मौका
ग्वालियर। ग्वालियर की लाइफलाइन तिघरा बांध के लंबे इंतजार के बाद बुधवार को गेट खोल दिये गये। कई सालों बाद यह मौका आया है जब तिघरा लबालब हुआ है। तिघरा के 739 फीट के पार होते ही बुधवार को जलसंसाधन विभाग ने आसपास के गांवों में मुनादी कराने के बाद सायरन बजाकर गेट खोल दिये। तिघरा के झमाझम बारिश के बीच गोट खोले जाने के बाद एक अदभुत सुंदर नजारा देखने को मिला। गेट खोले जाने के दौरान लोगों ने जमकर जयकारे के नारे भी लगाये। मंगलवार से शुरू हुआ बारिश का दौर बुधवार सुबह से खबर लिखे जाने तक जारी था। ग्वालियर अंचल में इस बार मानसून खूब मेहरबान हुआ है। औसत से ज्यादा बारिश के बाद अंचल के सभी बांध लबालब हो गये है। ककैटो से लेकर पहसारी, अब तिघरा के फुल भरने के बाद ओवरफ्लो होने से गेट खोल दिये गये है।