ग्वालियर की लाइफलाइन तिघरा बांध अब लबालब हो गया है। 739 फीट पार है. तिघरा बांध ओवरफ्लो होने के कारण अभी 12 बजे गेट खोले जाएंगे। जल संसा धन विभाग ने गेट खोले जाने का आदेश जारी किया है। बांध के गेट खोलकर 3000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा जो सांक नदी होते हुए पिलौआ बांध पहुचेंगा।