फ्रांस एवं स्पेन के बीच बसा दुनिया का सबसे छोटा, अहिंसक एवं शांति प्रिय देश अंदोरा जहाँ आज तक सेना की कोई व्यवस्था नहीं है शिकार पूर्णतः प्रतिबंधित है उस देश में मतंगेश्वर सेवा समिति एवं दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर खजुराहो के प्रमुख पंडित सुधीर शर्मा के तत्वाधान में अर्हम योग के प्रतिनिधियों, योग एवं आध्यात्मिक गुरुओं, के बीच योग, ध्यान एवं अध्यात्म के बारे में विस्तृत चर्चा हुई, श्री शर्मा ने बताया की बहुत ही जल्द होटल एसोसिएशन, टूरिज्म एसोसिएशन, ब्रिक्स के कलाकारों ( ब्राजील, रूस, इंडियन एवं साऊथ अफ्रीका ) युनेस्को एवं सांस्कृतिक मंत्रालय प्रमुख जान मिशेल आदि के सहयोग से एक बड़े स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति पंडित विनोद गौतम थे एवं कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर सुरेंद्र गुप्ता ने किया, दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर के सभी प्रतिनिधि अंदोरा से तुलुस होते हुए एयर बस कंपनी में काम करने भारतीय कर्मचारियों एवं तुलुस विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से मुलाक़ात कर इटली के विचेंसाओरो फेयर में हो रहे ज्वेलरी एवं डायमंड एग्जीबिशन में भाग लेने के लिए प्रस्थान कर गये वहाँ पर एक सप्ताह रूककर सभी जन प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे