मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 29 आईएएस और राज्य प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारियों के तबादले
भोपाल। प्रदेश सरकार ने सोमवार को 29 आईएएस और 20 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले कर दिए। राजस्व मंडल के प्रशासकीय सदस्य सचिन सिन्हा को अध्यक्ष पद का अतिरिक्त प्रभार दिया है। वहीं, पहले से सचिव कृषि और महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक के साथ आयुक्त मंडी बोर्ड की जिम्मेदारी निभा रहे एम सेलवेंद्रन को सामान्य प्रशासन कार्मिक का प्रभार भी दे दिया है।आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति सिबी चक्रवर्ती अब परिवहन विभाग के सचिव होंगे। अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर रजनी सिंह पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर का अतिरिक्त प्रभार देखेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालाघाट डीएस रणदा और सागर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा की सेवाएं पंचायत एवं ग्रामीण विभाग को लौटाई गई हैं।