पवन इंटरप्राइजेज के संचालक सौरभ केशरवानी का दुखद निधन
अनूपपुर । अनूपपुर के वरिष्ठ व्यवसायी चंद्रमोहन केशरवानी के सुपुत्र एवं भारत विकास परिषद अनूपपुर के पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र केशरवानी के भतीजे, पवन इंटर प्राईजेज के युवा संचालक सौरव केशरवानी का दुखद निधन हो गया है। वे लगभग 30 वर्ष के थे।
पिछले कुछ माह से केशरवानी परिवार इनकी बीमारी के इलाज के लिये प्रयासरत था। दिल्ली, हैदराबाद, रायपुर सहित तमाम स्थानों पर स्पेशलिस्ट डाक्टर्स की मदद ली गयी। लेकिन उन्हे बचाया नहीं जा सका।
सौरव मे कल शायं हैदराबाद में इलाज के दौरान अंतिम सांसें लीं। इस असीम दुख की खबर फैलते ही शोक संतप्त शुभ चिंतकों, मित्रों, परिजनों ने शोक प्रकट करते हुए केशरवानी परिवार को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की है।