दतिया में हुआ उदयभान रजक का सम्मान
ग्वालियर। दो दिवसीय अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मेलन मां पीतांबरा माई की नगरी दतिया में संपन्न हुआ जहां 13 राज्यों से श्रेष्ठतम कवि साहित्यकार एवं पत्रकार एकत्रित हुए कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार जगत शर्मा एवं सहसंयोजक भानु शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन में पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के सानिध्य में ब्लू स्टार होटल में यह राष्ट्रीय स्तर का हिंदी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दतिया के एसपी धीरेंद्र मिश्रा,मुख्य वक्ता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध भोपाल में माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी के कुलपति कृष्ण गोपाल 'सुरेश' रहे जिनका कार्यक्रम में सबसे बड़ा भाषा रत्न सम्मान हुआ कार्यक्रम में दतिया की महारानी सरोज राजे जी की उपस्थिति गरिमामयी रही एवं ग्वालियर से पीडब्ल्यूडी में अधिकारी अंशु सिंह भदौरिया उपस्थित रहीं जो कार्यक्रम की मार्गदर्शन सहयोगी भी रहती हैं अंशु सिंह भदौरिया की मां ग्वालियर की महान साहित्यकार अन्नपूर्णा भदोरिया जी के स्मृति में प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान स्मृति चिन्ह आए हुए सभी साहित्यकारों को दिए गए, साथ में अखिल भारतीय स्तर के इस महान आयोजन में इतनी महान हस्तियों की उपस्थिति के बीच एवं साहित्य जगत के मनीषियों से भरे सभागार में ग्वालियर से गीतकार एवं साहित्यकार उदयभान रजक का तालिया की गड़गड़ाहट के बीच सम्मान हुआ साथ में उदयभान रजक का वीर रस से भरा देशभक्ति गीत भी गूंजा इसके अलावा ग्वालियर से सिंधिया कन्या विद्यालय से विद्वान शिक्षक एवं साहित्यकार श्रीमती अनीता खरे का भी सम्मान हुआ इस उपलब्धि पर उनके इष्ट मित्रों ने उन्हें बधाई और भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।