ग्वालियर से जौरा तक जाने वाली मेमु अब कैलारस तक जाएगी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार ग्वालियर चम्बल क्षेत्र में विकास के लिए लगातार काम कर रहे है । हाल में मुख्यमंत्री से अनुरोध करके ग्वालियर इंडस्ट्री कांक्लेव कराकर क्षेत्र में 8 हज़ार करोड़ से अधिक का निवेश कराया । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ज़िला मंत्री , भाजपा मुरेना राजेंद्र शुक्ला द्वारा अनुरोध किया गया था की मुरेना में रेल की सुविधाएँ बढ़ाने के लिए वो मदद करें । इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने तुरंत उनके सभी माँग व अन्य पूर्व से निर्धारित माँगो को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लेकर तुरंत पत्र जारी किया । आज एक माँग की पूर्ति की सूचना प्राप्त हुई है , ग्वालियर से जौरा तक जाने वाली मेमु ट्रेन अब मुरेना के कैलारस शहर तक जाएगी । इस ट्रेन को कैलारस तक पहुँचने व रोज़ाना आवागमन से लाखों मुरेना वासियों को ग्वालियर व अन्य क्षेत्र की यात्रा आसान हो गई है ।