ग्वालियर। ग्वालियर में रीजनल इण्डस्ट्रीज कान्क्लेव को सफल बनाने के लिये देशभर के उद्योगपतियों, उद्योग विशेषज्ञों व निवेशकों की मान मनुहार की जा रही है, जिसके तहत प्रदेश की मोहन सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर निवेशक आ भी रहे हैं। ग्वालियर में देश की उद्योगों से जुडी एक प्रमुख संस्था के नेशनल प्रेसिडेंट व उद्योग विशेषज्ञ मौजूद हैं, इसीलिये राज्य सरकार को इंण्डस्ट्रीज कान्कलेव की ऐतिहासिक सफलता के लिये इस संस्था से भी संपर्क करना चाहिये, ताकि उद्योगों व निवेशकों को मूल रूप से इसमें सही मदद हो सके।
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर में क्वालिटी सर्किल फोरम आफ इंडिया (क्यूसीएफआई) जैसी देश की प्रमुख संस्था के नेशनल प्रेसिडेंट रहते हैं। यह संस्था देश -विदेश में उद्योगों के संवर्धन उनके निवेश एवं कर्मचारियों के कार्य को बेहतर करने व उद्योगों में कम लागत पर गुणवत्ता उत्पादन के लिये कार्य भी करती है। यदि इस संस्था का उद्योग विभाग व आईआईडीसी सहयोग ले तो कान्कलेव की सफलता की राह आसान हो जायेगी। वैसे हम यहां बता दें कि क्यूसीएफआई से ग्वालियर-चंबल संभाग के अलावा देश भर के 600 उद्योग व 11 हजार विभिन्न संस्थाओं के कर्मचारी, अधिकारी, निवेशक सदस्य है। यह संस्था वर्ल्ड क्लास क्वालिटी व प्रबंधन की विचारधारा के साथ कर्मचारियों की कार्य कुशलता , कार्यक्षमता सुधारने, दुर्घटना रहित वातावरण, कम उत्पादन लागत में बेहतर गुणवत्ता उत्पादन के लिये कार्य कर रही है। क्यूसीएफआई कर्मचारियों को नई टेक्नोलॉजी अपनाने व उनकी कार्यकुशलता लगातार बड़ाने के लिये समय समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों को भी चलाती है।
ग्वालियर में क्यूसीएफआई के लगातार दूसरी बार नेशनल प्रेसिडेंट बने उद्योग प्रबंधन विशेषज्ञ अविनाश मिश्रा बताते हैं कि हमारी संस्था देश के 25 प्रदेश में कार्य कर रही है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 14 देशों के साथ सक्रिय भागीदारी कर रही है। क्क्वालिटी कॉनसेप्ट्स की अवधारणा से हमने उद्योगों में एक नई क्रांति ला दी है। जिसके कारण अनेक प्रदेशों में नये उद्योग प्रोत्साहित हुए हैं और इस विचारधारा को सफलता पूर्वक अपना रहेंहैं।
ग्वालियर में खुले स्किल डव्लपमेंट सेंटरः मिश्रा
ग्वालियर की इस मीट में टेक्नोलाजी व इन्फ्रास्टेक्चर की बात तो हो रही है, लेकिन यहां स्किल डव्लपमेंट सेंटर भी खोलना चाहिये। यह कहना है कि क्यूसीएफआई के नेशनल प्रेसिडेंट अविनाश मिश्रा का। मिश्रा का मानना है कि ग्वालियर में स्किल डव्ल्पमेंट हब बनने से कई उद्योग केवल सभी प्रकार के टैलेंट एवं स्किल उपलब्धता के कारण भी आकर्षित होंगे एवं स्थानीय रोज़गार को बढ़ावा मिलेगा। श्रम के सोच, कार्य व व्यवहार में बदलाव लाना जरूरी है। इंण्डस्ट्रीज तो आप लगा भी लेंगे, लेकिन कुशल श्रमिक कहां से लायेंगे। ग्वालियर में कुशल श्रमिक अत्यंत जरूरी है, तभी औद्योगिक वातावरण बेहतर होगा। हमें इण्डस्ट्रीज एक-दो साल के लिये नही हमेशा के लिये लगानी है, तभी निवेश का सपना साकार होगा।