ग्वालियर । केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रेलवे के संयुक्त सचिव प्रशासन को निर्देश जारी कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ग्वालियर रेलवे स्टेशन को हेरिटेज थीम पर विकसित करने किए जा रहे निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है और ठेकेदार द्वारा दिए गए वर्क प्लान के अनुसार नहीं है इस संबंध में आरटीआई फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट संजय दीक्षित द्वारा गृहमंत्री अमित शाह के नाम भेजे गए ज्ञापन में वर्णित कार्यों की और राजभाषा अधिनियम के उल्लंघन के मामले की जांच करने के साथ ही रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण संजय दीक्षित एडवोकेट को करने समुचित कार्रवाई कर की गई कार्रवाई से से गृह मंत्रालय को तत्काल अवगत करावे।
आरटीआई फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय दीक्षित द्वारा केंद्रीय मंत्री अमित शाह के नाम 9 जुलाई 24 को भेजे गए ज्ञापन में कहा था कि आरटीआई फाउंडेशन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने भारत सरकार के सबका साथ सबका विकास और भ्रष्टाचार विरोधी गारंटी को साकार करने विकास कार्यों की निगरानी की रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय सहित विभागीय मंत्रियों को भेजने जन आंदोलन शुरू किया गया है अतः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उक्त निवेदन स्वीकार करते हुए तुरंत कार्रवाई की है। उल्लेखनीय है कि लगभग 500 करोड़ की लागत से केपीसीएल कंपनी द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की धीमी गति पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाहा भी रेलवे स्टेशन के कार्यों के निरीक्षण के दौरान निर्माण की धीमी गति पर रेल प्रशासन और निर्माण कंपनी को समय सीमा में काम पूरे करने की नसीहत दे चुके हैं। अमित शाह के निर्देश पर गृह मंत्रालय द्वारा की गई उक्त कार्रवाई का ग्वालियर के प्रबुद्ध जनों और समाजसेवियों ने हार्दिक स्वागत कर अमित शाह जी का आभार व्यक्त किया है आभार व्यक्त करने वालों में श्रीमंत माधवराव सिंधिया नामकरण विकास समिति के मीडिया प्रभारी अनिल पुनियानी ग्वालियर श्रीमंत माधव सिंधिया व्यापार मेला प्राधिकरण व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारियाअभिषेक सिंह परिहार चंदन सिंह कपिल सिंह रजनीश गुप्ता बलराम सिंह राहुल सिंह चौहान संजय रिछारिया अमन रूद्र जादौन सहित अनेक समाजसेवियों के के नाम शामिल है।