महिला शांति सेना के द्वारा जीवाजी क्लब में हरियाली उत्सव मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरियाली से संबंधित हाउसिंग खिलाई गई और रंगारंग कार्यक्रम गीतों गीता भारत और डांस किया गया मुख्य रूप से इसमें दो कंपटीशन की एक तो काला चश्मा दूसरा छतरी ना खोल जिसमें काला चश्मा पहनकर डांस करना था और गोल राउंड में घूमते हुए डांस करते हुए चेयर रेस की तरह चेयर पर बैठना था जितनी भी काला चश्मा वाली बहने थी वह राउंड में डांस करती गई फिर अंत में दो बहने बच्ची एक को विनर फर्स्ट और सेकंड किया गया जिसमें मुख्य रूप से प्रथमl धर्माधिकारी द्वितीय मंजुला सिंघल रही वही दूसरा *गेम *छतरी ना खोल बरसात में भीग जाने दे भीगी रात में* दूसरl कंपटीशन यह थी उसमें भी इसी तरह से डांस करना था छतरी को खोलना बंद करना खोलना बंद करना था और डांस करते जाना था जिसका सबसे अच्छा डांस था वह दो बहने विनर रही फर्स्ट जिसमें एकता अग्रवाल और सेकंड सुलेखा शर्मा आई रही और फिर सभी बहनों ने सावन के गीत पर और मेहंदी सॉन्ग पैर बहुत सारे सॉन्ग पर खूब डांस किया अंताक्षरी खली और फिर घेवर गुलाब जामुन और छोले भटूरे का जीवाजी क्लब में बढ़िया खाना सब ने मिलजुल कर खाया मौज मस्ती की कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर रमेश शर्मा दीदी मंजुला सिंगल महिला शांति सेवा अध्यक्ष इंदिरा मंगल कार्यक्रम संचालन इंदिरा मंगल ने ही किया सचिन सुलेखा शर्मा कोषाध्यक्ष रोहिणी जीवनकर शोभा सक्सेना स्नेह लता उषा सिकरवार किरण धर्माधिकारी तालुका अनीता वर्मा एकता अग्रवाल प्रमिला पचौरी मीना शर्मा नेहा पटेल शिल्पा सप्रे। उमा वेश महिला शांति सेवा की बहनों ने खूब धूम मचाइयों कार्यक्रम में मुख्य रूप से रंग-बिरंगे पारंपरिक सांस्कृतिक ड्रेस में में सज धज के आना था क सब लोग रंग-बिरंगे परिधान में आए थे कार्यक्रम बहुत सफल रहा सभी बहनों में खूब एंजॉय किया और खूब एक दूसरे का सहयोग किया धन्यवाद इंदिरा मंगल महिला शांति सेवा अध्यक्ष।