फायर सेफ्टी सिस्टम पूर्ण न होने पर वी-मार्ट किया सील
ग्वालियर। शहर में संचालित होने वाले सिनेमाघर, अस्पताल, स्कूल, होटल, मार्टों व प्रतिष्ठानों में फायर सेफ्टी सिस्टम पूर्ण नहीं होने पर निगम का अमला कार्रवाई कर रहा है। निगम के अमले ने कुछ दिनों पहले इन संस्थानों को फायर सेफ्टी सिस्टम पूर्ण करने के नोटिस जारी किये थे। जिसके बाद भी संस्थानों ने जब फायर सेफ्टी सिस्टम नहीं लगाये तो निगम के अमले ने उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। अग्नि सुरक्षा इंतजाम पूर्ण नहीं मिलने पर शुक्रवार को वी-मार्ट को सील कर दिया। इसके साथ ही निगम अमले ने कई अन्य प्रतिष्ठानों की भी जांच की। वहीं निगम के अमले ने विद्या पीठ कोचिंग सेंटर में पानी की टंकी में पानी नहीं पाया, हॉजरील बंद पायी गई एवं लिफ्ट की एन.ओ.सी. नहीं पायी गई कोचिंग सेंटर को फायर एन.ओ.सी. एवं लिफ्ट एन.ओ.सी. के आवेदन करने के लिये तीन दिवस में पूर्ण नहीं की तो विद्या पीठ कोचिंग सील की जाएगी।