प्रदेश में गुंडागर्दी चरम पर, जानबूझकर कांग्रेस नेताओं को क्षति पहुंचाई जा रहीः अरूण यादव
ग्वालियर। मध्यप्रदेश में गुंड़ागर्दी चरम पर है, जानबूझकर कांग्रेस के नेताओं को क्षति पहुंचने का काम किया जा रहा है। यह बात ग्वालियर आये कांग्रेस के पूर्व प्रदेशध्यक्ष अरूण यादव ने पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा में कहीं।
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण यादव लहार में सभा और जंगी प्रदर्शन में भाग लेने के लिये ग्वालियर आये थे। ग्वालियर में उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ दिन पहले कांग्रेस के इंदौर नगर निगम में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ मारपीट की है, उन्हें सिर में चोट आयी है। प्रदेश की पुलिस गुंडगर्दी कर रही है। हम विपक्ष की बात को सही ढंग से प्रस्तुत नहीं कर रहे है, ये हालात कर दिए गये है। अब हम पूरे प्रदेश में इसी तरह से प्रदर्शन करेंगे। 13 अगस्त को उज्जैन में भी प्रदर्शन कर सरकार को चेताया जायेगा।
राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के दिये एक बयान आस्तीन के सांपों से सचेत रहने पर जब पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव से पूछा तो उन्होंने भी उनके बयान का समर्थन किया। अरुण यादव ने कहा है जो राजा साहब ने बात कही है, वो सच है। हमें ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।