ग्वालियर आये दिग्विजय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बोले, आस्तीन के सांपों से सचेत रहें
ग्वालियर। कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह शुक्रवार को ग्वालियर आये। श्री सिंह के ग्वालियर आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। वहीं पूर्व सीएम ने भी एक होटल में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
इस मौके पर राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुये उन्हें आस्तीन के सांपों से सचेत रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा- आज आदिवासी दिवस और नागपंचमी है। नागपंचमी पर नाग की पूजा करें, लेकिन आस्तीन के सांपों से सचेत रहें। दिग्विजय सिंह कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद भिंड लहार के लिए रवाना हो गए। यहां बता दें कि ग्वालियर आए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को शुक्रवार को भिंड के लहार में पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह की कोठी को तोड़ने के विरोध में किए जा रहे धरना-प्रदर्शन में शामिल होना था। सुबह वे भोपाल से ग्वालियर आए, यहां उन्होंने लहार रवाना होने से पूर्व स्थानीय होटल में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।