पुलिस की कार्यप्रणाली बीएसएफ से भिन्नः एएसपी रैनवाल

ग्वालियर। पुलिस की कार्यप्रणाली बीएसएफ से पूर्णतः भिन्न है। पुलिस को समाज के बीच कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये निरंतर प्रयास करना होता है। इस दौरान प्रशिक्षणरत सहायक कमांडेंटों को पुलिस थानों, कन्ट्रोल रूम, सायबर सेल, सीसीटीव्ही रूम का भ्रमण कराकर पुलिस की कार्यप्रणाली को समझाया। यह बात बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में प्रशिक्षणरत सहायक कमांडेंट को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजितएक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) अखिलेश रैनवाल ने कहीं। इस मौके पर सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार व डीएसपी राजकुमार कुशवाह के साथ बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के डिप्टी कमांडेंट पुनीत वाधवा उपस्थित थे।
कार्यशाला के प्रारंभ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखिलेश रैनवाल ने बीएसएफ अकादमी टेकनपुर प्रशिक्षणरत सहायक कमांडेंटों से कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली बीएसएफ से पूर्णतः भिन्न है पुलिस को समाज के बीच कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये निरंतर प्रयास करना होता है। इस मौके पर सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने भी प्रशिक्षु सहायक कंमाडेंटो को पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। कार्यक्रम में सायबर सेल की प्रभारी रजनी रघुवंशी द्वारा अपराध की विवेचना में उपयोगी सीडीआर एवं कैफ के संबंध में जानकारी दी गई एवं मोबाइल गुम होने की स्थिति में किस प्रकार ऑनलाइन सीईआईआर पोर्टल पर आप शिकायत दर्ज कर सकते है उसके संबंध में भी बताया। कार्यशाला में सीसीटीएनएस से प्रआर0 संजय बनबारिया द्वारा उपस्थित प्रशिक्षुओं को सीसीटीएनएस के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला के अंत में प्रशिक्षु सहायक कंमाडेंटो को कंट्रोल रूम, सायबर सेल, सीसीटीव्ही रूम का भ्रमण कराया गया।

posted by Admin
64

Advertisement

sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->