नाग पंचमी पर हजारों श्रद्धालु पहुंचे नाग मंदिर, मेलों के साथ भंडारे हुये
- चौरसिया समाज ने निकाला चल समारोह
ग्वालियर। शुक्रवार को नागपंचमी मनाई धूमधाम से मनाई गई। नाग पंचमी के अवसर पर छत्री बाजार और दौलतगंज स्थित नाग देवता मंदिरों पर सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच गये थे। भक्तों के मंदिर पहुंचने का यह सिलसिला दिनभर चला। नाग मंदिर पर मेलों का भी आयोजन हुआ। वहीं भंडारे भी हुये।
शहर के प्रसिद्ध छत्री मंदिर स्थित नाग देवता मंदिर पर नागपंचमी पर मेला भरा। यहां सुबह से ही भक्तों की कतार दर्शनों के लिये लग गई थी। यह मंदिर करीब 150 साल पुराना है। इस मंदिर की मान्यता है कि अगर किसी व्यक्ति पर कालसर्प दोष या राहु की महादशा चल रही है और वो इस मंदिर पर आकर नाग देवता की पूजा अर्चना कर दर्शन करें तो उसकी हर समस्या दूर हो जाती है। वहीं चौरसिया समाज विकास संघ के तत्वावधान में नागपंचमी पर शुक्रवार को चावड़ी बाजार स्थित चैरसिया समाज रामजानकी मंदिर से विशाल चल समारोह भी निकाला गया। इस बार चल समारोह में 12 फन के नाग देवता की 5 फीट ऊंची प्रतिमा रथ पर विराजमान होकर शामिल रही। यह समारोह महावीर भवन कंपू में पहुंचकर संपन्न हुआ। नाग पंचमी पर नाग-नागिन की प्रतिमाओं को शिवलिंग पर भक्तों ने अर्पित किया। उधर तारागंज स्थित पौराणिक हनुमान मंदिर पर सामूहिक रुद्राभिषेक किया गया। इसमें मंदिर की ओर से ही निःशुल्क पूजन की सामग्री दी गई।